अब सभी वाहनों पर लगाने होंगे QR कोड स्टीकर : 2 पहिया, 4 पहिया वाले वाहनों पर लगाने के लिए ई-मित्र पर 599 में स्टीकर मिलना शुरू, गाड़ी के मालिक या पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कर सकेंगे कॉल
अब से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से वाहनों पर लगाने के लिए ऐसे स्टिकर उपलब्ध होंगे, जिसको QR कोड को स्कैन (mil jayega smart vehicle stickers) करने पर तुरंत वाहन मालिक या उसके दोस्तों को कॉल किया जा सकता है। इस स्टीकर को स्कूल जाने वाले बच्चों के बैग पर भी लगाया जा सकता है।
कोई भी दो पहियों और चार पहियों वाली कारों सहित अन्य कारों के आगे और पीछे लगने वाले QR Code Sticker को स्कैन करके गाड़ी के मालिक को कॉल किया जा सकें ! गाड़ी को एक पार्किंग जो गलत तरीके से पार्क किया गया है या दुर्घटना की स्थिति में गायल व्यक्ति के किसी भी परिचित को कॉल करने में आसानी होगी !
स्कूल जाने वाले बचों के बैग पर भी QR कोड लगा सकेंगे
ई-मित्र परियोजना प्रबंधक उमेश जोशी ने कहा की ये QR Code Sticker ई-मित्रों पर मिलना शुरू हो गया है जिसकी रेट अभी 599 रखी गयी है इस QR कोड में अभी के लिए वाहनों के मालिक व् उनके एमरजेंसी मोबाइल नंबर जोड़े जायेंगे ! ई-मित्र ऑपरेटर इस QR कोड को ई बाजार के माध्यम से खरीद सकते है ! इस क्यूआर कोड को सुरक्षा के लिए बचों के बैग में भी लगा सकते है ! वाहनों के लिए आगे और पीछे इस क्यूआर कोड को चिपका सकते है ! ई-मित्र पर यह योजना बिजनेस टू सिटिजन योजना के नाम से शुरू किया गया है !
कॉल करने वाले व्यक्ति को नही दिखेगा मोबाइल नंबर
अगर आप वाहनों पर लगे क्यूआर काेड काे स्कैन करके किसी को भी कॉल करते है तो आप उसको कॉल तो कर सकते है लेकिन उनको उनके मोबाइल नंबर नही दिखेगा सिर्फ कॉल कर सकते हो ! इस क्यूआर काेड में आप किसी की भी व्यक्तिगत जानकारी नही मिलेगी सिर्फ आप क्यूआर काेड को स्कैन करके वाहन के मालिक को कॉल कर सकते हो ! इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने क्यूआर काेड वाला इम्यूनाेबैंड भी निकला था हाथ में बाँधने वाले इस इम्यूनाेबैंड को स्कैन करके काेविड वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हो !
इस क्यूआर काेड के क्या क्या फायदे है
- गलत पार्किंग में खड़े वाहनों के मालिक को कॉल कर सकते है !
- एक्सीडेंट होने की स्तिथि में घायल व्यक्ति के मोबाइल का लॉक नही खुलता है तो उस स्तिथि में QR कोड को स्कैन करके उसके परिवार वालों को सुचना दे सकते है !
- बचों के बैग पर लगे QR कोड को स्कैन करके किसी भी परेशानी में बचों के घर वालों को सुचना दे सकते है !
बिजनेस टू सिटिजन योजना के तहत इस योजना को शुरू किया गया है ! इस क्यूआर कोड से सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही साथ इस क्यूआर कोड का उपयोग करना भी बहुत आसन होगा ! (Smart Vehicle Sticker)
0 Post a Comment: