मंगलवार, 30 नवंबर 2021

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 | mukhyamantri kanyadan yojana 2021

 

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 | mukhyamantri kanyadan yojna 2021

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 |mukhyamantri kanyadan yojna 2021-

राजस्थान सरकार द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाए निकाल रखी है जिसमे से राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 भी एक जनकल्याणकारी कदम है राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा जिसके तहत राजस्थान की जनता को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सके इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के गरीब परिवारो की बेटियों की शादी के लिए अधिकतम 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे की गरीब परिवार अपनी लडकियों की शादी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और शादी आसानी पूर्ण हो जाये पहले इस योजना का नाम सहयोग योजना था जिसके नियमो में कुछ बदलाव कर राजस्थान मुख्यमंत्री योजना को लागू किया गया है



राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के उद्देश्य-

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 sahyog yojna के तहत सरकार द्वारा गरीब परिवार की पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता पहुचाना है जिसमे SC/ST/OBC परिवार व BPL कैटगरी राशन कार्ड वाले परिवार वालो को इस योजना का लाभ मिलता है और विधवा महिला की पुत्रियों को भी (अधिकतम २ ) को इस योजना का लाभ मिलेगा | मुख्यमंत्री ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का भी उद्देश्य रखा है जिससे की गरीब महिला को अपनी बेटी की शादी में किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इस योजना में अधिकतम 51000 रुपए तक की आर्थिक सहायता अलग अलग नियमो में दी जाती है


राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की पात्रताए-

राजस्थान कन्यादान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रताए आपके पास होनी चाहिए जिससे की आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है इस योजना का आवेदन आप सिर्फ ONLINE ही कर सकते है

  • सबसे पहले पात्रता में आवेदक का राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है अगर बाहर का नागरिक है वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते
  • इस योजना में केवल बीपीएल कार्ड / आस्था कार्ड / अंत्योदय कार्ड धारक / विधवा ही आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास  APL का राशन कार्ड है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है
  • यह योजना सिर्फ उस परिवार के लिए है जिनके परिवार में 2 पुत्रिया है और जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो और उनके विवाह के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
  • वह महिला जिसके पति की मृत्यु हो चुकी है और उसने पुनर्विवाह नहीं किया हो वो महिला या उसकी अधिकतम 2 पुत्रियो के लिए आवेदन कर सकती है
  • परिवार की वार्षिक आय 50000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर आपकी आय 50000 रूपये से अधिक है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है
  • परिवार में पुरुष सदस्य की उम्र 18 वर्ष से उपर नहीं होनी चाहिए अगर आपके परिवार में 2 पुत्रिया  और 1 पुत्र है और पुत्र की आयु 18 वर्ष से उपर है तो आप इस योजना के लिए अपात्र है
  • इस योजना के लिए आप शादी हो जाने के 3 महीने के अन्दर आवेदन करना होता है इसके बाद आप आवेदन नहीं कर सकते है


राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पात्रता के हिसाब से मिलने वाला लाभ-

१.महिला की पुत्री की  विवाह की तिथि 31 मार्च 2017 से पहले है  तो नियमानुसार लाभ राशि नीचे दी गई है जो की क्रमश है

  • अगर लड़की की उम्र 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की लड़कियों की शादी के लिए रूपये 10,000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
  • और अगर लड़की की शादी 31/03/2017  के हुई है और उसने अपनी शिक्षा में न्यूनतम 10वीं पास की हो उन लडकियों की शादी के लिए - 10,000/- (प्रोत्साहन - 5000/-)
  • स्नातक पास  लड़कियों की शादी के लिए - 10,000/- (प्रोत्साहन - 10,000 आर्थिक सहायता ) सरकार  द्वारा निर्धारित की है जिसके आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा

2.महिला की पुत्री का  विवाह की तिथि 31 मार्च 2017 के बाद हुआ है तो नियमानुसार लाभ राशी दी जाएगी जो निचे दी गई है

  • अगर लड़की की उम्र 18 वर्ष है और और अधिक उम्र की लड़कियों की शादी के लिए - 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा निर्धारित है
  • परिवार में पुत्री की उम्र अगर 18 वर्ष है और उस पुत्री ने कम से कम विद्यालय से अगर 10वी कक्षा तक पढाई की हो तो उस पुत्री के विवाह में  30,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • अगर परिवार में पुत्री ने कॉलेज शिक्षा में B.A पास कर रखी है तो उन पुत्रियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा   40,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है

३. महिला की पुत्री का विवाह दिनांक 28 अप्रैल 2020 के बाद है, तो नए नियम के अनुसार लाभ राशि नीचे दी गई है

 

परिवार की श्रेणी

योग्यता

लाभ

अनुसूचित जाती BPL

10 वी से कम योग्यता

31000 रूपये

10 वी पास

41000 रूपये

स्नातक पास

51000 रूपये

अनुसूचित जनजाति BPL

10 वी से कम योग्यता

31000 रूपये

10 वी पास

41000 रूपये

स्नातक पास

51000 रूपये

अल्पसंख्यक BPL

10 वी से कम योग्यता

31000 रूपये

10 वी पास

41000 रूपये

स्नातक पास

51000 रूपये

अन्य BPL परिवार

10 वी से कम योग्यता

21000 रूपये

10 वी पास

31000 रूपये

स्नातक पास

41000 रूपये

विशेष सक्षम व्यक्ति

10 वी से कम योग्यता

21000 रूपये

10 वी पास

31000 रूपये

स्नातक पास

41000 रूपये

पुत्री खिलाडी हो तो

10 वी से कम योग्यता

21000 रूपये

10 वी पास

31000 रूपये

स्नातक पास

41000 रूपये

पालनहार लाभार्थी की पुत्री को

10 वी से कम योग्यता

21000 रूपये

10 वी पास

31000 रूपये

स्नातक पास

41000 रूपये


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की पात्रता और लाभ ऊपर की तरफ आपको विस्तार से बता दिए गए है अगर आप भी आवेदन करना चाहते है और इन पात्रताए में आप आते है तो कृपया करके आप आवेदन करे और इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी जो की निम्नलिखित है

  1. आधार कार्ड (महिला, पुत्री ,और पुत्री के पति का )
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र ( महिला और पुत्री दोनों का )
  3. जाती प्रमाण पत्र (महिला और पुत्री दोनों का )
  4. आय प्रमाण पत्र ( 5 पेज वाला )
  5. शादी का कार्ड
  6. पुत्री की शादी का विवाह प्रमाण पत्र
  7. BPL का कार्ड
  8. राशन कार्ड
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो (महिला, पुत्री और पुत्री के पति का )
  10. विद्यालय या महाविध्यालय के प्रमाण पत्र
  11. बैंक पासबुक

इन सभी दस्तावेजो की कॉपी बना कर एक फाइल बना कर रख ले उसके बाद आपको अपना आवेदन करवाना है जो की आप स्वयं या ईमित्र के जरिये आप अपना आवेदन कर सकते है


राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए आवेदन कैसे करे-

सबसे पहले आपको अपने दस्तावेज की फाइल तैयार करनी होगी उसके बाद आपको या तो सेल्फ या ईमित्र के जरिये अपना आवेदन करना होगा

ईमित्र से आवेदन प्रक्रिया -

ईमित्र से आवेदन करने के लिए आप सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाना होगा उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट ईमित्र संचालक को देकर अपना आवेदन करवाना होगा जिसमे आपसे जो जानकारी पूछी जाये वो जानकारी उन्हें सत्य बतानी आवश्यक है ईमित्र से आवेदन करने के बाद आपको ईमित्र संचालक द्वारा रशीद दी जाएगी जिसे आपको संभल के रख लेना है 


स्वयं आवेदन कैसे करे-

अगर आप खुद आवेदन करना चाहते है तो आपके पास सारे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए सारे दस्तावेज की फाइल को पूर्ण करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी SSO ID के जरिये SSO PORTAL पर LOGIN हो जाना है उसके बाद CITIZEN APP में आपको SEARCH वाले OPTION में आपको SJMS SMS लिख कर सर्च करना होगा उसके बाद आपके सामने SJMS SMS की APPLICATION दिखाई देगी उसपर CLICK कर पोर्टल में जाना है उसके बाद आपके सामने बहुत सी सर्विस दिखाई देगी जिसमे से आपको Mukhyamantri Kanyadan Yojana वाले आइकॉन पर क्लीक करना होगा फिर आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 के पेज पर चले जायेंगे

फिर आपको APPLY वाले ICON पर CLICK करना होगा उसके बाद आपके सामने आवेदन खुल जायेगा जिसे आप सही प्रकार और सत्य जानकारी के साथ भर कर अपना आवेदन SUBMIT कर दे उसके बाद आपको एक APPLICATION NUMBER मिलेगा जिसे संभाल के रख ले भविष्य में इसके द्वारा आप अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है


अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करे –

SJMS Helpdesk Number: 

0141-2226638

SJMS Support E-Mail: support.sje@rajasthan.gov.in 


FAQ

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किसके लिए है?

राजस्थान के गरीब BPL परिवार की पुत्रियों के शादी के लिए सहायता देने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन कहा करे ?

इस योजना का आवेदन केवल आप ऑनलाइन हो कर सकते है ईमित्र या स्वयं की SSO ID के द्वारा ही कर सकते है

मुख्यमंत्री SAHYOG YOJNA क्या इससे अलग योजना है ?

नहीं राजस्थान सरकार इसी योजना को पहले SAHYOG YOJNA का नाम दिया जिसे बाद में बदलकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कर दिया गया है

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Post a Comment: