बुधवार, 8 दिसंबर 2021

(आवेदन) श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना पंजीयन 2021

 

(आवेदन) श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना पंजीयन 2021

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना राजस्थान, Labour Card Scholarship Scheme Rajasthan, मजदुर कार्ड छात्रवारी राजस्थान, Rajasthan Labour Card Chhatrwarti Yojana, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना क्या है, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के लाभ, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना राजस्थान, Labour Card Scholarship Scheme Rajasthan, मजदुर कार्ड छात्रवारी राजस्थान, Rajasthan Labour Card Chhatrwarti Yojana, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना क्या है, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के लाभ, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म

श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान क्या है

LDMS Department द्वारा शुरू की गई योजना निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना है इस योजना में मजदुर के बच्चो को पढाई के लिए छात्रवर्ती दी जाती है गरीब मजदूरो के बच्चे अछि शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए राजस्थान लेबर विभाग द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है जिसमे लेबर कार्ड धारक यानी लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकर्त मजदुर के बचों को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा तक की पढाई करने पर छात्रवर्ती दी जाती है ये छात्रवर्ती 5 हजार रु से 25 हजार तक होती है जिसका लाभ लेबर कार्ड धारक ले सकते है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है

जिसके बाद इस योजना का लाभ मिलता है अगर आपके पास लेबर कार्ड है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीयन करना होगा |निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, (लेबर कार्ड छात्रवर्ती ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या प्रोसेस करना होगा आपको इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी क्या क्या आपको दस्तावेज कि आश्यकता होगी और आप कैसे इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है क्या पात्रता होगी और आप कब इसके लिए आवेदन कर सकते है आदि जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढे |

लेबर कार्ड छात्र वर्ती योजना का लाभ

Rajasthan Labour Card (श्रमिक कार्ड छात्रवर्ती योजना) का लाभ अलग अलग कक्षा के अनुसार व बालक बालिकाओ को अलग अलग दिया जाता है जो यहा आप देख सकते है इस तरह इस योजना का लाभ मिलता है

  • कक्षा 6-8 तक बालको को 8000रु का लाभ मिलता है वही बालिकाओ व विशेष योग्यजन को 9000रु का लाभ मिलता है
  • कक्षा 9-12 तक के छात्रो को 9000रु छात्रवर्ती व बालिकाओ व विशेष योग्यजन को 10000रु छात्रवर्ती मिलती है
  • वही ITI करने वाले छात्रो को 9000रु छात्रवर्ती व बालिकाओ व विशेष योग्यजन को 10000रु छात्रवर्ती मिलती है
  • डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 10000रु छात्रवर्ती व बालिकाओ व विशेष योग्य जन को 11000रु छात्र वर्ती मिलती है
  • स्नातक करने वाले छात्रों को 13000रु का अलभ मिलता है वही बालिकाओ व विशेष योग्यजन को 15000रु छात्रवर्ती मिलती है
  • इसी तरह एनी आप इस इमेज में देख सकते है अन्य लाभ

पात्रता – निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – Labour Card Scholarship Eligibility

  • 1 मण्डल में हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत निर्माण श्रमिक होय –
  • 2 हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि ही शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के लिए पात्र होंगे| –
  • 3 हिताधिकारी की अधिकतम दो संतान अथवा एक संतान एवं पत्नी को ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी, परन्तु यदि पति-पत्नि दोनों पंजीबद्ध हिताधिकारी हों तो पति-पत्नि के अधिकतम दो बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। परन्तु मेधावी छात्र/छात्राओं को नगद पुरस्कार के लिए कोई सीमा नहीं होगी| –
  • 4 कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर की कक्षा में सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो| अथवा –
  • 5 राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पॉलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो| –
  • 6 मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 7 % अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो| –
  • 7 हिताधिकारी की पत्नि को छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा षिक्षण संस्था में नियमित अध्ययनरत हो| –
  • 8 किसी वर्ष के लिए छात्रवृत्ति सुसंगत परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पश्चात् ही देय होगी| –
  • 9 ग्रीष्म अवकाश के बाद शिक्षण/प्रशिक्षण संस्था खुलने पर छात्र/छात्रा द्वारा आगामी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर ही छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। परन्तु 12वीं कक्षा, डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की स्थिति में आगामी कक्षा में प्रवेष लेना आवष्यक नहीं होगा| –
  • 10 अधिनियम की धारा 17 तथा नियम, 2009 के नियम 45 के प्रावधानानुसार जो हिताधिकारी लगातार एक वर्ष की कालावधि तक अंशदान जमा नहीं करता है तो वह हिताधिकारी नहीं रहेगा, अतः ऐसे अंशदान के जमा कराने में चूक करने वाले निर्माण श्रमिक के पुत्र/पुत्री/पत्नि को योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • विभाग में पंजीयन मजदुर का लेबर कार्ड अनुवार्य है
  • आधार कार्ड छात्र व लेबर कार्ड धारक का
  • जन आधार कार्ड परिवार का (पहले यहा भामाशाह की आश्यकता होती थी )
  • छात्र द्वारा पास की गई कक्षा की अंक तालिका (मार्क सीट)
  • बैंक खाते कि पासबुक जिसमे बैंक संख्या IFSC Code अंकित हो
  • आवेदन फॉर्म में आपको एक कॉलम मिलता है जिसमे जिस स्कूल से कक्षा पास की है उस स्कूल के प्रधान ध्यापक के हस्ताक्षर और मोहर
  • अन्य भरा हुआ आवेदन फॉर्म – इन दस्तावेज के साथ आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है

RAJASTHAN SHRMIK CARD KI sABHI YOJANA lIST

राजस्थान लेबर कार्ड योजना का लाभ लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड धारक ले सकते है राजस्थान श्रमिक कार्ड के सभी यह सभी योजना सामिल है जिनके बारे में आप यहा जन सकते है |

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  • राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे व श्रमिक कार्ड
  • राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म
  • सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना
  • राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे
  • राजस्थान लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म
  • निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना
  • प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  • राजस्थान शुभशक्ति योजना आवेदन फॉर्म
  • राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना 
  • (आवेदन) श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 
  • श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 2021 पंजीयन फॉर्म

लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म की आश्यकता होती है जो आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इसके लिए हमने आपको ऑनलाइन प्रोसेस में बताया है की आप कैसे फॉर्म डाउनलोड कर सकते है तो ध्यान से पढ़े हम साथ में ऑनलाइन पंजीयन के बारे व फॉर्म डाउनलोड के बारे में भी बतायंगे |

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान SSO Portel पर जाना है SSO ID पासवर्ड होने चाहिय
  • अब आपको अपने SSO ID Passwrod दर्ज करना है नहीं है तो आप रजिस्टर पर क्लिक कर पहले SSO पंजीयन करे और ID पासवर्ड बनाए
  • इसके बाद आपको SSO Login करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होता है जो यहा देख सकते है
  • इस पेज में आने के बाद आपको सर्च करना है LDSM और इसके लोगो पर क्लिक करना है जिसमे आपको मजदुर का लोगो मिलेगा
  • जिसके बाद आपके सामने लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट ओपन हो जायगी जो इस तरह की होगी |
  • इस LDMS कि वेबसाइट पर आने के बाद आपको BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने चार ऑप्शन होंगे
  • आपको Apply for Scheme पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी योजना कि लिस्ट दिखाई देगी इस तरह
  • इस पेज पर आने के बाद सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है जो आप इमेज के अनुसार देख सकते है
  • इसके बाद आप सबसे पहले आवेदन फॉर्म को पूरा भर ले और सभी हस्ताक्षर आदि कर लेना है और सभी दस्तावेज तैयार कर लेना है
  • इसके बाद आप इसी पेज में लिखे निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोशल विकास योजना पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जो लेबर कार्ड छात्रवर्ती का ऑनलाइन फॉर्म होगा
  • इस फॉर्म में आपको सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी है जो इस तरह का होगा
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले लेबर कार्ड नंबर दर्ज करना है Registration Number वाले ऑप्शन में
  • इसके बाद आप अपने जन आधार कार्ड संख्या दर्ज करे फिर दस्तावेज यानी छात्र का नाम सेलेक्ट करे
  • उसके आधार नंबर दर्ज करे मोबाइल नंबर आदि सम्पूर्ण जानकारी आपको इस फॉर्म में भरनी है इसके बाद आपको निचे एनी info मांगी गई वह दर्ज करे जैसे बैंक संख्या IFSC Code आदि दर्ज करे
  • लास्ट में आपको दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जो आपको पहले से ही स्कैन या फोटो रखनी है और अपलोड कर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके आपके सामने एप्लीकेशन नंबर आ जायंगे और आप LDMS डैशबोर्ड के माध्यम से भी अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकेंगे
  • जब आपका आवेदन फॉर्म अप्प्रूव हो जायगा तो आपके बैंक खाते में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के पैसे आ जायंगे

Rajasthan Labour Card Chhatrwarti Yojana Helpline Number

किसी भी प्रकार की जानकारी व समस्या के लिए आप दी गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है Phone: 0141-2450793 — / 181
Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है अगर जानकारी आपको अछि लगी है तो इसी शेयर जरुर करे और राजस्थान लेबर कार्ड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए अ एनी लेबर कार्ड योजना के लिए आप राजस्थान केटेगरी देखे

Previous Post
Next Post

post written by:

2 टिप्‍पणियां: