शनिवार, 21 मई 2022

Ration Card Surrender Last Date || अगर आपके पास भी है ये 7 चीजे तो आज ही अपने राशन कार्ड को सरेंडर करें अन्यथा FIR होगी || जानिए राशन कार्ड की सचाई

 Ration Card Surrender Form Download || Ration Card Surrender Karne Ke Liye Aplication Kaise Likhe || Ration Card New Rule || राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म डाउनलोड || राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे || राशन कार्ड न्यू रूल

अगर आप अपना राशन कार्ड सरेंडर करवाना चाहते हो तो आपको Ration Card Surrender Form भर कर अपनी तहसील/ब्लोक में जमा करवाना होता है ! राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म (Ration Card Surrender Form) कहा से डाउनलोड करना है ? राशन कार्ड सरेंडर एप्लीकेशन कैसे लिखें ? राशन कार्ड कैंसिलेशन फॉर्म कहा से डाउनलोड करें (Ration Card Cancellation Form) आपके इन सभी सवालों का जवाब में आपको उस आर्टिकल के माध्यम से देना वाला हूँ !


Ration Card Yojana 2022 || What Is Free Ration Card Scheme 2022 || राशन कार्ड योजना 2022 || फ्री राशन कार्ड योजना क्या है 

भारत को आजादी मिले लगभग 70 साल हो चुके हैं। भारत सरकार देश के गरीबों को मुफ्त खाना बांट रही है. लेकिन देश भर में ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं। वह अभी भी राशन कार्ड का उपयोग कर रहे है। राज्य सरकार ने अपात्र राशन कार्ड वालों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया। हाल ही में  सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि अगर कोई भी राशन कार्ड धारक अपात्र की श्रेणी में आता है तो या तो वो उनकी इच्छा से राशन कार्ड को सरेंडर कर सकता है अगर राशन कार्ड धारक ऐसा नही करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी !इसके लिए राजस्थान सरकार ने अपात्र राशन  कार्ड धारकों की लिस्ट (Ration Card Surrender List) रखने वालों की सूची एकत्र की है। अब यह सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत को भेजी जा रही है। यदि आप राशन कार्ड में अपात्रता रखते है तो आपको अपना राशन कार्ड राजस्थान सरकार को सरेंडर करना होगा अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ! 

What Is Ration Card New Rules / राशन कार्ड के नये नियम क्या है 

सरकार ने नए राशन कार्ड नियमों ( New Rules Of Ration Card ) की घोषणा की है। राशन  कार्ड के नए नियमों (Ration Card New Rules) के तहत कई चीजें बदली हैं। अब आपको राशन कार्ड तभी मिलेगा जब आप राशन कार्ड की श्रेणी की पात्रता (Ration card Eligibility) रखते है ! राजस्थान सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नये नियम बनाएं है ! अगर आपके पास ये 7 चीजे है तो आप अपात्र की श्रेणी में आयेंगे जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों की आसन तरीके से पहचान की जा सके ! अगर कोई भी अपात्र की श्रेणी है और वो फ्री में राशन (Free Ration Card Yojana) ले रहा है तो उनको अपना राशन कार्ड सरेंडर करवाना पड़ेगा अगर वो ऐसा नही करता है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी !



Free Ration Card Yojana 2022 / फ्री राशन कार्ड योजना 2022

केंद्र और राज्य सरकारें देश के सबसे गरीब हिस्सों के लिए फ्री राशन कार्ड योजना (Free ration Card Scheme 2022) चलाई गयी हैं। भारत में गरीब क्षेत्र के लिए यह योजना कई वर्षों से चल रही है। सरकार लगातार गरीबो को  फ्री में गेहूं, चावल, दाल, नमक, चीनी आदि मुहैया करा रही है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने नियम बनाये जाने के बाद भी कुछ लोग इस योजना का गलत फायदा उठा रहे है ! जो लोग इस योजना के लिए पात्र नही है वो भी इस योजना का लाभ ले रहे है ऐसे में सरकार ने ऐसे व्यक्तियों पर शिकंजा कसना चालू कर दिया है ! जो लोग इस योजना का गलत उपयोग कर रहे है ऐसे लोगों की सरकार ने एक लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है !  अपात्र राशन कार्ड धारकों से सरकार जुरमाना वसूलने की तैयारी कर रही है ऐसे ने सरकार अपात्र राशन कार्ड धारकों गाँव गाँव चिन्हित करके राशन कार्ड वसूली की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी ! ऐसे में अगर आप अपात्रता रखते है तो अपना राशन कार्ड सरेंडर (How to Surrender ration card online ) कर सकते है जिससे आप सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही से बच सकें !

New Rules Of Ration Card / राशन कार्ड धारकों के पास क्या नही होना चाहिए ?

राशन कार्ड के नए नियमों के मुताबिक अगर आपके घर में ये चीजें है ! तब आपको राशन कार्ड के लिए अपात्र माना जाएगा। ऐसे में आपको अपना राशन कार्ड सरकार को सौंपना ही होगा। यदि आप अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो सरकार की तरफ से आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और वसूली भी की जाएगी । जब से आपका राशन कार्ड बना है तब से ले कर आज तक  बाजार की रेट से गेहूं, चांवल, चीनी, चना आदि को आज तक की वसूली की जाएगी !

  • जिन लोगों के पास 100 वर्ग मीटर या इससे अधिक का प्लाट है !
  • ट्रेक्टर !
  • चार पहियों वाली गाड़ी !
  • ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख/शेहरी क्षेत्र में 3 लाख की कमाई !
  • घर में AC !
  • Income Tax Payer !

Ration Card Surrender/Cancellation List || राशन कार्ड सरेंडर/कैंसिलेशन  लिस्ट

सरकार ने ऐसे लोगों की एक लिस्ट तैयार की है जो अपात्रता की श्रेणी में आते है ! सरकार ने ग्राम पचायत स्तर पर टैक्स भरने वाले लोगों, चार पहिया वाली गाड़ी, ट्रेक्टर रखने वाले लोगों, ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख/शेहरी क्षेत्र में 3 लाख की कमाई  करने वाले लोगों को सेलेक्ट करना शुरू कर दिया है ! अब राशन कार्ड सरेंडर या वसूली (Ration Card Surrender / Vasuli List) होने वाले लोगों की लिस्ट पूरी तरह से तैयार हो गयी है ! यह लिस्ट आपके ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान/ लेखपाल तक पहुचाई जाएगी उसके बाद आपके ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान/ लेखपाल इसका निरक्षण करेंगे उसके बाद जो लोग अपात्र है उनको इस योजना के अंतर्हगत से हटाया जायेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी  ! यदि आप राशन कार्ड सरेंडर लिस्ट (Ration Card Surrender List) देखना चाहते हो तो आपको अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल से सम्पर्क करना होगा अगर आपका नाम उस लिस्ट है आपको अपने नजदीकी तहसील में जा कर अपने राशन कार्ड को सरेंडर करना होगा !

How To Surrender Ration Card || राशन कार्ड को सरेंडर कैसे करें ?

आगर आप अपने राशन कार्ड को सरेंडर करना चाहते हो तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करें 

  • सबसे पहले तो आपके राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म (Ration Card Surrender Form pdf) डाउनलोड करना होगा !
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (ईमित्र/सीएससी) से प्रिंट निकलवा लेना है !
  • प्रिंट निकलवाने के बाद फॉर्म को सही जानकारी के साथ भर लेना है !
  • फॉर्म भरने के बाद सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगनी है  !
  • फॉर्म के साथ फोटोकॉपी संग्लन करने के बाद अपनी तहसील में सम्बंधित डिपार्टमेंट में जमा करवा देना है !
  • फॉर्म को तहसील में जमा करवाने के बाद कुछ दिनों में आपके राशन कार्ड को डिलीट कर दिया जायेगा  !
  • इस तरह से आप पर होने वाली कानूनी कार्यवाही से आसानी से बच सकते है !

Ration Card Surrender Form Download || राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?



तो दोस्तों आशा करता हूँ की दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट है और फिर भी आपके मान में किसी भी तरह का सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट में पूछ सकते हो मैं बिलकुल आपके सवाल का जवाब दूंगा ! अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर आप इसी तरह की जानकारी पाना चाहते हो तो हमारी इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप में बुकमार्क भी कर सकते हो
धन्यवाद













Previous Post
Next Post

post written by:

0 Post a Comment: